Agra News: Janmashtami festival will be celebrated for five days in Agra. Prasad worth 11 thousand kilos will be made for Chhappan Bhog…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पांच दिन तक मनेगा जन्माष्टमी महोत्सव. छप्पन भोग के लिए 11 हजार किलो का बनेगा प्रसाद. जानें कहां होने जा रहा है आयोजन
विगत 16 वर्षाें से परम्परागत श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित होते आ रहे जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग के लिए भट्टी पूजन किया गया। भट्टी पूजन के बाद से 11 हजार किलो प्रसादी बनने का शुभारंभ हो गया। बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। तैयारियों के अन्तर्गत ही पंडित रमाकांत पांडे ने मंदिर के ट्रस्टी राम मोहन कपूर और सतीश गोपाल कपूर से भट्टी पूजन करवाया।
अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 16 वां जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग 23 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। हवन के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। मेहंदी, निशान यात्रा, पोशाक यात्रा, भजन संध्या और श्याम रसोइ के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा। महोत्सव में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ती है और प्रसादी ग्रहण करती है।
भट्टी पूजन के अवसर पर महामंत्री अशाेक सिंघल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, मनोज जैन, दिलीप बंसल, अमित अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, विशाल बिंदल, आशीष गोयल, अनिल अग्रवाल, रीतेश गुप्ता, राकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, अमित गुप्ता, अजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।