आगरालीक्स…आगरा में कल रात 12 बजे तक खुले खाटू श्याम मंदिर के पट. बाबा के जन्मोत्सव पर सजा फूल बंगला, छप्पन भोग और आतिशबाजी भी हुई…देखें फोटोज
शुक्रवार को देवोत्थान एकादशी व श्याम बाबा के जन्मोत्सव के मौके पर जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में भव्य फूल बंगला सजाया गया। झिलमिल रोशनी से जगमगाते मंदिर में छप्पन भोग व आतिशबाजी भी की गई। 101 मालाओं से श्रंगारित श्याम बाबा के दर्शन को उनके जन्मोत्सव पर आज सुबह 5 बजे मंगला आरती के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। हर भक्त श्याम बाबा के जन्मदिवस पर उनकी अलौकिक झलक पाने को ललायित था। रात्री 12 बजे तक श्याम बाबा के दर्शन को भक्तों के लिए मंदिर के पट खुले रहे।
मंदर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि देवोत्थान एकादशी पर खाटू नरेश का जन्मोत्सव हर वर्ष भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों व टॉफियों से आकर्षक रूप से सजाया गया। संध्या काल में भक्तों ने भजन संध्या का आयोजन किया। प्रवल गोयल, अनूप गोयल ने श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक भजन संध्या में सैकड़ों भक्त श्याम बाबा की भक्ति में डूबे नजर आए। इस मौके पर बाबा के जयकारों संग भक्तों ने आतिशबाजी भी की। इस अवसर पर मुख्य रूप से हेमेन्द्र अग्रवाल, विपिन बंसल, अरुण मित्तल, विकास गोयल, अनूप गोयल, मनीष बंसल, नितेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, प्रवीन गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।