आगरालीक्स…आगरा में अष्टम गुरु महाराज गुरु हरकिशन साहिब जी के प्रकाश पूरब की खुशी में हुआ अलौकिक कीर्तन दरबार…
हरकिशन भयो अष्टम बलबीरा
गुरुद्वारा साहिब मिठा खुह महर्षि पुरम आगरा में अलौकिक कीर्तन दरबार अष्टम गुरु महाराज गुरु हरकिशन साहिब जी के प्रकाश पूरब की खुशी में हुआ. गुरु के दर्शन को गुरु नानक नाम लेवा संगत श्रद्धा भाव के साथ धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी आगे मत्था टेक कर गुरु घर का आशीर्वाद लिया. कीर्तन कथा द्वारा गुरु प्यारी संगतों को निहाल किया. भाई साहब भाई, हरजोत सिंह द्वारा आऔ सजड़ा हो देखा दर्शन तेरा राम ,,, गुरु का हुकुमनामा अरदास के साथ सभी गुरु प्यारी संगतों ने गुरु का अटूट लंगर पाकर गुरु का शुकराना किया. प्रभजोत सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, जगमीत सिंह, कमलजीत सिंह चड्डा, रूपेंद्र कौर ,जसवीर कौर, भूपेंद्र, मीनाक्षी उपस्थित रहे.