आगरालीक्स…आगरा से अयोध्या जाने के लिए आईएसबीटी से बसें. अयोध्या जाने वाली बसों में बजेगी रामधुन और रामभजन. जानें आगरा से अयोध्या के लिए किराया, बस की टाइमिंग
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. अयोध्या धार्मिक पर्यटन स्थल अभी से बन चुका है और हजारों की संख्या में लोग अयोध्या रोजाना पहुंच रहे हैं. श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. अब सीएम योगी ने आदेश दिए हैं कि राम जन्मभूमि अयोध्या जाने वाली बसों में रामधुन और रामभजन चलेंगे.
आगरा परिक्षेत्र से दो बसें सीधे अयोध्या के लिए जा रहे हैं. एक बस आईएसबीटी से जाती है तो दूसरी बस मथुरा से आगरा होकर अयोध्या के लिए संचालित हो रही है. आगरा से अयोध्या जाने वाली बस 11 बजे जाती है. इस बस के अलावा जयपुर व अन्य शहरों से आने वाली बसें भी वाया आगरा व वाया अयोध्या होकर संचालित हो रही हैं. आगरा के आईएसबीटी पर करीब 8—9 बसें अयोध्या होकर जा रही हैं. ऐसे में आगरा से अयोध्या जाने वाले लोगों को बस की कोई परेशानी नहीं होगी.
जानें किराया और किलोमीटर
आगरा से अयोध्या का डिस्टेंस 510 किलोमीटर है. आगरा से अयोध्या का किराया 765 रुपये प्रति यात्री है.