आगरालीक्स… (दुखद) आगरा के प्रमुख ज्वैलर्स एवं समाजसेवी लालचंद्र-शोभराज परिवार के युवा कुशाग्र उर्फ कुश का सड़क हादसे में निधन। मां की हालत गंभीर। बाजार बंद।
मां को फार्म हाउस लेकर घर आ रहे थे
आगरा के लालचंद्र-शोभराज ज्वैलर्स के देवेंद्र नागवानी के बेटे कुशाग्र अपने पिता के साथ कारोबार में हाथ बंटाते थे। सोमवार की देर रात करीब साढ़े बारह बजे कार से अपनी मां प्रिया नागवानी को पोइया स्थित फार्म हाउस से घर बाग फरजाना सिविल लाइन आ रहे थे।
दयालबाग में कार पेड़ से टकरा गई
रास्ते में हुजूरी भवन के पास अचानक उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और उसी के अंदर फंस गई।
पुलिस ने कार में फंसे मां-बेटे को निकाला
पुलिस को सूचना मिली तो आनन-फानन में पुलिस ने घायल मां-बेटे को कार से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां, कुशाग्र को मृत घोषित कर दिया। मां की हालत गंभीर बताई जा रही है।