आगरालीक्स…आगरा में विश्वकर्मा जयंती पर लघु उद्योग भारती ने 50 श्रमजीवियों को सम्मानित किया. उद्यमियों के हित में चल रही योजनाओं के बारे में भी दी जानकारी
लघु उद्योग भारती, आगरा ने विश्वकर्मा जयंती पर शनिवार शाम नुनिहाई स्थित होटल मधुश्री में 50 श्रमिकों को उनके द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह रहे। उप जिलाधिकारी एत्मादपुर एके सिंह, क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर रवि गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक भवेंद्र , डिप्टी लेबर कमिश्नर दीप्तिमान भट्ट एवं संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और श्रमजीवियों को उनके द्वारा की जा रही बेहतरीन सेवाओं के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने विश्वकर्मा जयंती के महत्व को बताते हुए सभी से भगवान विश्वकर्मा जी से प्रेरणा लेने के लिए कहा।
महासचिव विजय गुप्ता ने बताया कि लघु उद्योग भारती विगत कई वर्षों से श्रमजीवियों का सम्मान करती आ रही है। इसका मुख्य उद्देश्य उनके मन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा जगाए रखना है। मुख्य अतिथि विधायक धर्मपाल सिंह ने श्रमिकों को सम्मानित करते हुए आशा व्यक्त की, कि इस सम्मान से प्रेरित होकर श्रमिक और भी बेहतर कार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी एके सिंह ने व्यापारियों और उद्यमियों के हित में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। अनुज कुमार ने उद्यमियों के हित में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। डीएलसी दीप्तिमान भट्ट ने सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में जारी योजनाओं की जानकारी दी। विभाग संघचालक भवेंद्र जी ने लघु उद्योग भारती द्वारा उद्यमियों के हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल ने दिया।
समारोह में मुख्य रूप से राजीव बंसल, दिनेश गुप्ता, अरविंद शुक्ला, जतिन अग्रवाल, समक्ष जैन, संजीव जैन, शशीकांत जैन, नितेश गुप्ता, अनुज अग्रवाल, अभिनव रस्तोगी, राजीव मोदी, दीपक अग्रवाल, विवेक मोहन, श्याम सुंदर अग्रवाल, उमेश चंद्र शर्मा, राकेश मित्तल के साथ-साथ लगभग 200 उद्यमियों एवं श्रमजीवियों की भागीदारी रही।