Agra News: Large camp in Nagar Nigam premises, benefits of Central and State public welfare schemes will be provided on the spot…#agranews
आगरालीक्स…नगर निगम में कल एक बड़ा कैम्प. दिव्यांग, आय, आयुष्मान, निराश्रित महिला, सभी पेंशन योजनाओं, आवास के लिए पहुंचें.
आज मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मेगा कैंप की तैयारियों से संबंधित बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में बताया कि दिनांक 26-08-2023 को प्रातः 10.00 बजे से नगर निगम, परिसर आगरा में एक वृहद कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं से सम्बन्धित पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने हेतु पेंशन से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही तथा कैम्प में मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र आदि बनवाने की कार्यवाही की जायेगी, जिससे नये पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ ही उक्त कैम्प में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यान,नगर निगम,दिव्यांग शसक्तिकरण सहित समस्त विभाग अपने विभाग से सम्बन्धित संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन को देने हेतु स्टॉल लगायेंगे।

उन्होंने बताया कि कल अधिक से अधिक पात्र,जरूरतमंद लोग संबंधित कागजातों के साथ कैम्प में आएं, मौके पर ही समस्त कार्यवाही पूर्ण कर लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कैंप में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं,जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को कैम्प में ही लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि कैंप में आधार कार्ड, आय, जाति आदि प्रमाण पत्र संबंधी प्रकरणों का मौके पर ही समाधान किया जाएगा, उन्होंने सभी मीडिया बंधुओं से भी कैंप का व्यापक प्रचार, प्रसार करने हेतु अपील की, तथा कहा कि जानकारी के अभाव में जनपद में कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।