Agra News: Police caught three miscreants including two minors…#agranews
Agra News: Late night shopping in Agra for Eid and Sahalag…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रात एक बजे तक खुल रहे बाजार. ईद और सहालग को लेकर देर रात तक हो रही शॉपिंग.
ईद का त्योहार नजदीक है तो वहीं इस समय सहालग चल रहे हैं. ऐसे में बाजारों में इस समय जमकर खरीददारी हो रही है. ईद को लेकर आगरा में इस समय देर रात तक कई बाजार खुल रहे हैं. खासकर कपड़ा मार्केट में कुछ दुकानें तो ऐसी हैं जो कि रात को एक बजे तक खुल रही हैं. यही नहीं लोग भी 12 बजे तक शॉपिंग करने के लिए मार्केट में आ रहे हैं.
गर्मी का भी असर
देर रात तक दुकानें खुलने का एक कारण गर्मी भी है. सुबह से ही तेज धूप निकल आती हैं. ऐसे में दिनभर दुकानदार खाली बैठे रहते हैं. लोग भी दोपहर में खरीददारी करना पसंद नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि शाम को 5 से 6 बजे के बाद ही लोग खरीददारी करने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं.
चांद रात पर खुलेगा रातभर बाजार
ईद संभवत: 3 मई को हो सकती है. अगर दो मई को चांद का दीदार हो जाता है तो 3 मई को ईद मनाई जाएगी. आगरा में चांद रात पर कई मार्केट रातभर खुलते हैं. इनमें सिंधी बाजार, सुभाष बाजार, लोहामंडी, शाहगंज, किनारी बाजार, राजेंद्र मार्केट मुख्य हैं.