आगरालीक्स…आगरा के शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड शो होगा, फाउंटेन भी लगेगा. पालीवाल पार्क में होगा ये काम…
शहीद स्मारक, संजय पैलेस में सवा आठ करोड़ रुपए की लागत से लाइट एण्ड साउंड तथा फाउन्टेन व सौंदर्यीकरण कार्य का स्थानीय स्तर पर शिलान्यास केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल व एमएलसी विजय शिवहरे के साथ किया। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअल शिलान्यास 15 दिन पूर्व किया था।
विधायक खंडेलवाल ने बताया के शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण करने तथा लाइट एण्ड साउंड शो प्रारम्भ करने के लिए सीएम योगी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मांग की थी, जिसे अब पर्यटन विभाग द्वारा बनवाया जा रहा है. लाइट एण्ड साउंड पर 3.61 करोड़ रुपए तथा 4.66 करोड़ रुपए से फब्बारा व अन्य सौंदर्यीकरण करने पर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की है।
विधायक खंडेलवाल ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा पालीवाल पार्क के उत्तर में विशाल द्वार का निर्माण प्रारंभ हो चुका है ज्ञातव्य है कि पालीवाल पार्क के पूर्व और पश्चिम दिशा में विशाल द्वार दो वर्ष पूर्व बन चुके हैं। उन्होंने कहा है कि पालीवाल पार्क को रमणीक स्थल के रुप विकसित किया जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रामकुमार जादौन, अमित पटेल, योगेश दिवाकर, मनोज बघेल, पार्षद निरंजन कैम, भरत शर्मा, ऋषभ गुप्ता, संजय राय, श्रीकांत शर्मा, नरेश राजपूत, बबली धाकड़, जवाहर सिंह चौधरी आदि उपस्थित रहे।