Agra News: Mayor and Municipal Commissioner held a meeting with
Agra News : Lentar Falls on workers, Three injured #agra
आगरालीक्स आगरा में मकान की छत गिरी, तीन दबे।
आगरा के शमसाबाद में बुधवार को पुराने मकान को तोड़ने का काम चल रहा था, इसी बीच मकान की छत मजदूरों पर गिर गई। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने मलबे से मजदूरों को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
हालत गंभीर
हादसे में तीन मजदूरों को गंभीर चोट आई है, हालत गंभीर है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।