Agra News: Lesson taught to two youths who molested girl students in Agra. watch video…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में छात्राओं से छेड़खानी करने वाले दो युवकों को ऐसा सिखाया सबक. जीवनभर रखेंगे याद. देखें वीडियो
आगरा में स्कूल आने जाने वाली छात्राओं पर कमेंट पास करने और छेड़खानी करके परेशान करने वाले दो युवकों को लोगों ने पकड़कर ऐसा सबक सिखाया है कि वो इसे अब जीवनभर याद रखेंगे. दोनों युवकों को पहले जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
यहां का है मामला
मामला थाना सैयां के गांव मुखरई स्थित स्कूल का है. यहां पासके ही गांव की छात्राएं पढ़ने के लिए आती हैं. उन्होंने बताया कि कुछ मनचले उनको रास्ते में परेशान करते हैं. इसकी शिकायत उन्होंने परिजनों से की. सुबह आठ बजे छात्राएं स्कूल जा रही थीे कि तभी गांव कुसैंडा धौलपुर के रहने वाले दो युवक अजय व विकास वहां आ गए. उन्होंने आते ही छात्राओं से छेड़छाड़ शुरू कर दी.
इस पर वहां परिजन व ग्रामीण आ गए और उन्होंने दोनों युवकों को पकड़ लिया. पहले उनकी जमकर पिटाई लगाई और फिर पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.