Agra News: Lions Club Prayas got married to seven poor girls at Devthan in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में देवठान पर लायंस क्लब प्रयास ने सात निर्धन कन्याओं का विवाह कराया. दयालबाग स्थित महाकालेश्वर मंदिर में संपूर्ण पूजा-विधि के साथ हुआ तुलसी-सालिग्राम विवाह
देवउठनी एकादशी पर सात गरीब बेटियों की शादी धूमधाम से हुई। शादी का पूरा खर्च लायंस क्लब आगरा प्रयास ने उठाया। इसी के साथ तुलसी-सालिग्राम विवाह भी सभी विधि-विधान, धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे लायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर जितेंद्र चौहान ने कहा कि हर मां-बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी की डोली धूमधाम से उठे, लेकिन गरीबी परिस्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पाता। ऐसी गरीब बेटियों की शादी के लिए लायंस क्लब प्रयास की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। क्लब अध्यक्ष प्रदीप जुनेजा ने बताया कि यह सभी कन्याएं बेहद निर्धन परिवारों से थीं और क्लब ने विवाह कराने की जिम्मेदारी उठाई।
सचिव गरिमा हेमदेव ने कहा कि विवाह की सभी रस्में कराने के साथ ही वर-वधु को गृहस्थी का पूरा सामान भी दिया गया ताकि वे वैवाहिक जीवन की शुरूआत अच्छे से कर सकें। कोषाध्यक्ष संजना सरीन ने बताया कि क्लब पदाधिकारियों ने वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके आगामी जीवन के लिए मंगल कामनाएं कीं। चार्टर्ड प्रेसिडेंट संजीव मित्तल ने कहा कि लायंस क्लब प्रयास निर्धन कन्याओं के विवाह में मदद के लिए लंबे समय से काम करता आ रहा है। शादी में गृहस्थी के सामान से लेकर भोजन तक सभी इंतजाम क्लब ने ही किए। को-आर्डिनेटर अशु मित्तल ने कहा कि देवउठनी एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन विधि-विधान से हम सभी ने भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की और तुलसी-सालिग्राम विवाह आयोजित किया। धार्मिक क्रियाएं एवं विवाह मंदिर के महंत सुनील पंडित ने पूरे कराए।
इस अवसर पर मीनाक्षी मोहन, मयूरी मित्तल, रानी रल्लन, कुमार मंगल, रितेश मांगलिक, तनुजा मांगलिक, शीनू कोहली, नूपुर अग्रवाल, सोनाली खंडेलवाल, राखी गुप्ता, गरिमा मंगल, राजेश हेमदेव, मनीष खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।