आगरालीक्स…आगरा मंडल के बड़े शराब माफिया की 60 लाख की संपत्ति जब्त. अनाउंसमेंट कर पुलिस ने की कार्रवाई
आगरा मंडल की फिरोजाबाद पुलिस ने शराब माफिया गैंग लीडर भूपेंद्र सिंह उर्फ फौजी की 60 लाख की संपत्ति जब्त की है. शिकोहाबाद पुलिस ने एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है. पुलिस ने अनाउंसमेंट कर यह कार्रवाई की.
6 मुकदमे दर्ज हैं फौजी पर
शिकोहाबाद के यशोदार नगर में रहने वलो भूपेंद्र सिंह उर्फ फौजी पर छह मुकदमे दर्ज हैं. इसने जनपद थाना खैरगढ़, शिकोहाबाद व टूंडला में आपराधिक घटनाएं एवं शराब की तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया है. गुरुवार को एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में शिकोहाबाद पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की. मौके पर पहुंची एसडीएम विकल्प, सीओ प्रवीण कुमार तिवारी, इंसपेक्टर अनिल कुमार सिंह एवं अन्य टीम ने शराब माफिया की 60 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति को जब्त किया है.