Agra News : Liquor shops closed on Holi 2023 in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में होली पर ड्राई डे, शराब की दुकानें रहेंगी बंद, किसी भी परेशानी के लिए कंट्रोल रूम का नंबर जारी.

होली का त्यौहार 07 मार्च 2023 से प्रारम्भ होकर तीन दिवस तक चलेगा तथा शब-ए-बारात का भी पर्व 07 मार्च 2023 को होने से सभी समुदायों के बीच पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा बताया गया कि जनपद में 3205 स्थलों पर होलिका दहन, 06 शोभायात्रा, ताजगंज में एक बड़ा दंगल तथा 06 बड़े मेलों का आयोजन किया जाता है। त्यौहार के अवसर पर साफ-सफाई व स्वच्छता का अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई जिला पंचायत राज विभाग व शहरी क्षेत्रों में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतें द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में जल निगम विभाग द्वारा बताया गया कि सामान्यत सुबह व सायं को विभाग द्वारा जलापूर्ति की जाती है, लेकिन त्यौहारों के दृष्टिगत् सुबह व सायं को आपूर्ति अधिक करने के साथ, दोपहर को भी सभी क्षेत्रों में 02 से 03 घण्टे जलापूर्ति की जायेगी
शराब की दुकानें रहेंगी बंद
पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि होली के दिन सभी प्रकार की शराब की दुकानें बन्द रहेंगी, उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी यह कड़ाई से सुनिश्चित करें कि शराब बन्दी के दिन बैक डोर इन्ट्री न हो, नकली व जहरीली एवं अनाधिकृत शराब बिक्री न हो, अवैध शराब भट्ठी भी संचालित न हों तथा इस हेतु वृहद जांच अभियान चलायें व लगातार क्षेत्र में भ्रमण पर रहें। उन्होंने शराब पीकर वाहन न चलाने, होली के अवसर पर भड़कीले व अश्लील गाने न चलाने को निर्देशित किया। बैठक में अग्निशमन विभाग द्वारा बताया गया कि 21 फायर बीग्रेड की गाड़ियां सभी जगह चिन्हित करके लगायी जायेंगी, इस पर पुलिस आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि त्यौहार के अवसर पर कोई भी फायर बीग्रेड की गाड़ी स्टेशन में न रहे, सभी वाहन क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।
कंट्रोल रूम बनाया गया
अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा बताया गया कि कन्ट्रोल रूम की स्थापना करा दी गयी है, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी 24 घण्टे लगायी गयी है तथा कन्ट्रोल नम्बर 2260550 है, जिस पर कोई भी काल करके सूचना दे सकता है।