Friday , 27 December 2024
Home आगरा Agra News: Loans were made by changing the chassis and engine numbers of trucks. Police caught two members of the gang…#agranews
आगराबिगलीक्स

Agra News: Loans were made by changing the chassis and engine numbers of trucks. Police caught two members of the gang…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ट्रकों के चेसिस और इंजन नंबर बदलकर कराया जाता था लोन. लोन देने वाली कंपनियों को यह गैंग लगा रहा था चूना. पुलिस ने गैंग के दो लोगों को पकड़ा.

आगरा की थाना हरीपर्वत पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर ट्रकों के इंजन और चेसिस नंबर बदल कर फर्जी लोन करवाने वाले इंटरस्टेट गैंग के दो सदस्यों को अरेस्ट किया है. यह गैंग पुराने ट्रकों को खरीदकर फर्जी तरीके से लोन कराकर हड़प लेते थे. पुलिस इस गैंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एसटीएफ और हरीपर्वत पुलिस को सूचना मिली कि ट्रांसपोर्टनगर में ट्रकों के चेसिस नंबर और इंजन नंबर बदलकर फर्जी लोन कराने वाला गैंग काम कर रहा हे. इस पर पुलिस ने दबिश देकर दो लोगों को अरेस्ट किया. इनमें एक का नाम बिकेंद्र तोमर निवासी डौकी है तो दूसरा आरोपी देवेंद्र उर्फ प्रेम निवासी धौलपुर है.

पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये लोग पुराने और लोन की किश्त न चुकाने वाले लोगों से कम दाम पर ट्रक खरीदते थे. इसे बाद इन ट्रकों को लेकर इनके चेसिस नंबर और इंजन नंबर बदल देते हैं. बाद में फर्जी रजिस्ट्रेशन डालकर इनका रजिस्ट्रेशन कराते हैं. फिर इन ट्रकों पर अलग—अलग राज्यों से लोन करा लेते हैं.

पुलिस न इनके पास से तीन ट्रकख् एक कार, 10 फर्जी डेसबोर्ड, 8 फर्जी इंजन प्लेट, तीन एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. इस गैंग के साथ आरटीओ और बैंक के लोगों की संलिप्तता भी चेक की जा रही है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Kakua Bhandai launch in February#agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में ककुआ भांडई योजना फरवरी 2025 में...

बिगलीक्स

Agra News : Viral infection increases in Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सर्दी जुकाम के साथ तेज बुखार और...

बिगलीक्स

Agra News : Police arrest 7 from with Hukka from Roof top restaurant#Agra

आगरालीक्स …आगरा में नए साल के जश्न से पहले रूफ टॉप रेस्टोरेंट...

आगरा

Obituaries of Agra on 27th December 2024

आगरालीक्स.. आगरा में आज 27 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा,...