आगरालीक्स …..आगरा में सेंट जोंस चौराहे से लोहामंडी की तरफ जाने वाला रास्ता 15 दिन के लिए बंद कर दिया है। रास्ता बदल लें। आधे रास्ते से लौटना पड़ेगा।
आगरा में सीवर लाइन बिछाई जा रही है, अम्रत योजना के तहत पश्चिमी जोन में लोहामंडी, बोदला क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। मंगलवार से जलनिगम द्वारा लोहामंडी चौराहे से नूरे इलाही मस्जिद तिहारे तक सीवर लाइन डालने का काम शुरू कर दिया। इसके लिए लोहामंडी से सेंट जोंस की तरफ जाने वाला रास्ता बंद कर दिया है।
15 दिन तक चलेगा काम
जलनिगम के परियोजना प्रबंधक स्वतंत्र सिंह का कहना है कि सीवर लाइन डालने का काम 15 दिन तक चलेगा। बैरिकेडिंग करने के साथ ही रास्ता बंद होने का बोर्ड भी लगा दिया गया है।
तीन मीटर गहराई पर डाली जाएगी लाइन
सीवर लाइन तीन मीटर गहराई पर डाली जाएगी। 250 एमएम की लाइन डालने में 15 दिन लगेंगे। इस दौरान लोगों को रास्ता बदल कर निकलना पड़ेगा, सीवर लाइन डलने से 800 घरों को कनेक्शन दिए जाएंगे।