आगरालीक्स…आगरा के मनकामेश्वर मंदिर के बाहर बीच सड़क पर ट्रांसफार्मर लगाने को टोरंट पावर ने गाडे खम्भे. मंदिर में आने वाले लोग यहां खड़ी करते हैं बाइक. लोहार गली के व्यापारियों में भी आक्रोश
शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल मंदिर श्री मनकामेश्वरनाथ के मुख्य मार्ग पर मंदिर के बाहर बीच सड़क पर टोरेंट पावर ने चार बड़े गादर खम्भे गाड़कर ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह वो जगह है जहां रोजाना हजारों भोले बाबा के भक्त उनके दर्शन करने आते हैं। साथ ही आगरा का सबसे बड़ा हार्ट बिजनेस सेंटर लोहार गली भी यहीं पर है। इसको लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि यह जगह हर प्रकार के व्यापार को सेंटर है, जहां रोजाना हजारों लोग खरीददारी करने आते है। खासकर महिलाओं के लिये तो विशेष महत्व रखता है। ऐसे घने एरिया में जहां एक दूसरे से चिपके बिना निकलना मुश्किल है उस जगह आप कैसे खम्भे लगाकर जगह घेर सकते हो। व्यापारियों ने इसे टोरंट की घोर लापरवाही और दुर्घटना को निमंत्रण देने वाली हरकत बताई है। यही नहीं इसी जगह रोज सैकड़ों स्कूटर मोटरसाइकिल पार्क होती हैं रोज सैकड़ों रिक्शा से पूरी लोहार गली का माल का आवागमन इसी जगह से होता है। व्यापारियों का कहना है कि ऐसी जगह ट्रांसफार्मर लगाना हादसे को निमंत्रण के समान है; कल अगर कोई घटना घटती है तो इसका कौन जिम्मेदार होगा। व्यापारियों ने कहा कि कंपनी को कोई अधिकार नहीं है सड़क के बीचो बीच अपनी ट्रांसफार्मर की व्यवस्था को रखने का।

बैठक कर दी चेतावनी
इस मामले को लेकर लोहार गली व्यापार समिति की एक बैठक हुई; इसमें समिति के अध्यक्ष राम कुमार गोयल और महामंत्री संदीप गुप्ता, मनोज गोयल, अनुज गुप्ता, राकेश बंसल, निर्मल जैन आदि ने विरोध प्रकट किया और कहा कि अगर कंपनी ने अपनी मनमानी से काम लिया और हमारी इस विरोध को संज्ञान में लिए बगैर ही ट्रांसफर लगाया तो हम बाजार बंद करके इसका विरोध करेंगे। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल व मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने टोरेंट पावर कंपनी के उपाध्यक्ष से कहा है कि जल्द से जल्द इस ट्रांसफार्मर की जगह को बदला नहीं गया तो आगरा व्यापार मंडल व लुहार गल्ली के व्यापारी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।