आगरालीक्स… आगरा में दीपावली की छुट्टी के बाद खुले बैंक, उमड़ी भीड़। करोड़ों के चेक होंगे क्लियर।
आगरा में दीपावली के चलते बैंक बंद रहे, महीने के अंत में बैंक में छुट्टी से करोड़ों के चेक अटक गए हैं। बैंक खुलते ही चेक क्लियर करने का काम शुरू हो गया। इसके साथ ही दीपावली पर हुई बिक्री का कैश भी बैंकों में जमा किया जा रहा है। हालांकि, आनलाइन लेन देन का चलन बढ़ने से कैश कलेक्शन में कमी आई है।
सुबह से ही बैंकों में भीड़
सुबह से ही बैंकों में भीड़ है, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक के साथ ही निजी बैंकों में ग्राहकों की लाइन लगी हुई है। बैंकों में कैश जमा कराया जा रहा है।