Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News : Loot in Building Thekedar, Five arrested in Police encounter#Agra
आगरालीक्स.. Agra News : आगरा में घर में परिवार को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाशों से यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर पुलिस की मुठभेड़, पांच बदमाश अरेस्ट। ( Agra News : Loot in Building Thekedar, Five arrested in Police encounter)
आगरा में शनिवार रात को को खंदौली के उजरई जाट स्थित त्रिलोकधाम कॉलोनी में बिल्डिंग ठेकेदार दिनेश सिंह, उनकी पत्नी मंजू, बेटी मोहिनी, डिंपल, रोहित और तीन महीने के बाद बेटे ऋषभ को बंधकर बनाकर लूट की। शुक्रवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर बदमाशों के होने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में पांच बदमाश घायल हो गए।
पुलिस ने पांच अरेस्ट किए
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम 25 वर्षीय शारुख पुत्र शादिक निवासी अलेपुर थाना चंदपा हाथरस2,सलमान पुत्र जाफर निवासी अलैपुर थाना चंदपा हाथरस 3,शाहिद पुत्र शमशाद निवासीअलैपुर थाना चंदपा हाथरस 4,चमन खान पुत्र सुलेमान निबासी अलैपुर थाना चंदपा हाथरस 5,लाल मोहमद पुत्र हबीब निवासी अलैपुर चंदपा हाथरस बताए हैं।