Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Agra News : Loot in Daylight after Advocate wife hostage in Agra #Agra
आगरालीक्स Agra News :…आगरा में दिनदहाड़े कोठी में घुसकर लूट, अधिवक्ता के घर में घुसे बदमाश, पत्नी को बंधकर बनाकर की लूट, पत्नी घायल। ( Agra News : Loot in Daylight after Advocate wife hostage in Agra)
आगरा के एमएम गेट स्थित गुड़ की मंडी में अधिवक्ता पीयूष पाठक परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार सुबह 11 बजे घर में उनकी पत्नी जयंती पाठक और बड़े भाई थे, इसी दौरान बदमाश घर में घुस आए। अधिवक्ता की पत्नी और भाई को बंधकर बना लिया।
बंधकर बनाकर की लूट
घर में घुसे बदमाशों ने अधिवक्ता पीयूष पाठक के बड़े भाई नितिन पाठक को बेल्ट से बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया जिससे वे शोर ना मचा पाएं। वहीं उनकी पत्नी जयंती पाठक के साथ मारपीट की, अलमारी की चाबी ले ली और लूटपाट की।
दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाश लूटपाट कर भाग गए, उनके दो साथी घर के बाहर खड़े हुए थे। चार बदमाशों ने घर में लूट की।
एक बदमाश की हुई पहचान
बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाने पर आस पास के लोग आ गए। दिनदहाड़े लूट की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। सीसीटीवी की जांच में एक बदमाश को अधिवक्ता ने पहचान दिया, वह उनके घर में पहले पुताई का काम कर चुका है। चार बदमाशों ने लूट की, पुलिस जांच में जुटी हुई है।