Agra News: Rotary Club Agra gave information about good touch
Agra Viral Video News : House wall falls in old city in Agra#Agra
आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें पुराने तीन मंजिला मकान की दीवार गिरते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो देखकर आप भी सन्न रह जाएंगे। ( Agra Viral Video News : House wall falls in old city in Agra)
आगरा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो बेलनगंज छत्ता का बताया जा रहा है। यह पुराना शहर है और सालों पुराने कई मंजिला मकान हैं। अब इन मकानों की मरम्मत का काम चल रहा है। वीडियो में एक तीन मंजिला मकान की एक तरफ की दीवार गिरती हुई दिखाई दे रहा है। चंद सेकेंड में पूरी दिवारी जमींदोज हो गई।
एक दुकान से बनाया गया वीडियो
वीडियो में पुराना तीन मंजिला मकान और उसके बगल में खाली प्लाट और उसके बगल में एक और मकान दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने बनी एक दुकान से बनाया गया है, जिस तरह की दीवार गिरी है वीडियो बनाने वालों के भी होश उड़ गए। कुछ सेकेंड का वीडियो बनाने के बाद दुकान के अंदर चले गए।