Agra News : Loot in jewellery showroom, Four injured in Miscreants firing in Agra #agra
आगरालीक्स….Breaking.. आगरा में दिन दहाड़े ज्वैलरी शोरूम में घुसे बदमाश, लूट कर भागते बदमाशों को दबोचा, बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले बाजार में की फायरिंग, चार घायल।

आगरा के लोहामंडी बाजार में नारायण अग्रवाल का ज्वैलरी शोरूम है। शनिवार दोपहर में वे ग्राहकों को ज्वैलरी दिखा रहे थे। इसी दौरान ज्वैलरी शोरूम में बदमाश घुस आए और ज्वैलरी लूट कर भागने लगे। ज्वैलर नारायण अग्रवाल ने शोर मचा दिया। बाइक से भागते बदमाशों का लोगों ने पीछा किया।
एक बदमाश को पकड़ा, बदमाशों ने की फायरिंग
ज्वैलरी लूट कर भागते एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया, इसे देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, कई राउंड फायरिंग की। बदमाशों की फायरिंग से चार लोग घायल हो गए। बाजार में दहशत फैल गई, लोग दुकानों के अंदर घुस गए। फायरिंग करते हुए बदमाश भाग गए।
दहशत में बाजार बंद, पुलिस कमिश्नर पहुंचे
दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले बाजार में बदमाशों के फायरिंग करने से लोग दहशत में आ गए। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी। पुलिस कमिश्नर डॉ’ प्रीतिंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए, पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। बदमाशों की पहचान की जा रही है। इस घटना से व्यापारी दहशत में हैं।