Agra News: Students busy preparing for exams, from board exams
India won the toss and chose bowling, New Zealand’s poor start, lost three wickets for nine runs, Ireland strong against Zimbabwe
नईदिल्लीलीक्स…भारत ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने पावर प्ले में ही नौ रन के अंदर तीन विकेट गंवाए।

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला सही रहा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे वनडे में टॉस जीता। उन्होंने दूसरे वनडे में गेंदबाजी करने का फैसला किया। खेल शुरू होते ही यह फैसला सही भी साबित हुआ।
दो विकेट शमी और एक सिराज ने झटका
पहला ओवर फेक रहे मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर फिल एलन को बिना खाता खोले आउट कर दिया। इस दौरान न्यूजीलैंड के स्कोर में भी कोई रन नहीं जुड़ा था।
टॉस के बाद रोहित भूले बॉलिंग करें या बैंटिंग
रोहित शर्मा टॉस जीतने के बाद भूल गए कि उन्हें गेंदबाजी करनी है या बल्लेबाजी। टॉस के दौरान उनके साथ रवि शास्त्री, जवागल श्रीनाथ और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम भी मौजूद थे, रोहित इस दौरान सिर पर हाथरखकर कुछ सोचते रहे और फिर बॉलिंग चुनी। इस पर रवि शास्त्री समेत तीनो लोग हंस पड़े।
न्यूजीलैंड की टीम कर रही है संघर्ष
इसके बाद न्यूजीलैंड के आठ रन केस्कोर पर दूसरा विकेट हेनरी निकोलस का गिर गया। नौ रन के स्कोर पर शमी ने डेरिल मिचेल को एक रन पर आउट कर दिया। समाचार लिखे जाने तक न्यूजीलैंज नौ रन बनाकर तीन विकेट गंवा चुकी थी।
आयरलैंड की जिम्बाब्वे के खिलाफ मजबूत शुरुआत
दूसरी ओर जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच दूसरे वनडे में आयरलैंड की मजबूत शुरुआत। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। आयरलैंड ने समाचार लिखे जाने तक बिना विकेट खोये 91 रन बना लिए थे।