आगरालीक्स…आगरा में 30 मार्च को धूमधाम से मनाई जाएगी भगवान झूलेलाल जयंती. देवलोक की तरह सजाया जाएगा झूलेलाल भवन..शोभायात्रा में महाकाल की सजीव झांकी होगी मुख्य आकर्षण.
महाकाल के साथ पंचभूतों की टोली अपनी मस्ती में मस्त नृत्य करते हुए आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहेगी इस वर्ष की झूलेलाल जयन्ती में। फूलों की होली खेलते राधा-कृष्ण व बंजरंग बली की सजीव झांकी भी होगी। 30 मार्च को जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति जयपुर हाउस द्वारा वरुणावतार भगवान झूलेलाल जयन्ती पर हर वर्ष से कुछ अलग सा ही नजारा होगा।
यह जानकारी जयपुर हाउस स्थित झूलेलाल भवन में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में बुधवार को समिति के संरक्षक शोभाराम पुरसनानी, रमेश बालानी, अध्यक्ष सुरेश सीतलानी, महामंत्री नरेन्द्र पुरसनानी ने दी। बताया सतरंगी फूलों व आकर्षक झांकियों से मंदिर को देवलोक की तरह सजाया जाएगा। मंदिर में मातारानी, शिव परिवार व भगवान झूलेलाल को छप्पन भोग लगाए जाएंगे। शोभायात्रा में झूमते गाते और आतिशबाजी करते हुए हजारों श्रद्धालु पूरे क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। घोड़े की अगुवाई में सर्वप्रथम विध्नविनाशक गणपति, मातारानी की झांकी के अलावा सजीव झांकियों में महाकाल, राधा-कृष्ण व बजरंग बली की झांकी होगी। मीडिया प्रभारी रवि गिदवानी ने बताया कि झूलेलाल भगवान के स्वरूप की झांकी बैंडबाजों संग बग्गी में निकाली जाएगी। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा का शुभारम्भ समाज के बड़े बुजुर्गों द्वारा पूज्य बहराणा साहब की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन को फूलों और जगमग रोशनी से सजाया जाएगा। भवन पर आकर्षक झांकियां सजेंगी व श्रद्धालुओं द्वारा कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।