आगरालीक्स…विवाहिता के घर में आपत्तिजनक हालत में मिला प्रेमी. परिजनों ने प्रेमी के कपड़े उतारकर उसे पूरी रात पेड़ से बांधे रखा.
फिरोजाबाद में एक प्रेमी युवक को विवाहिता के कमरे से आपत्तिजनक हालत में पकड़कर पिटाई करने के बाद पूरी रात पेड़ से बांधने का मामला सामने आया है. सुबह पुलिस ने पहुंचकर युवक को बंधन से मुक्त कराया ओर अपने साथ ले गई. युवक के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दी गई हे.
ये है पूरा मामला
मामला थाना जसराना के गांव बदीला का बताया गया है. यहां एक विवाहिता अपने ससुरालियों के साथ रहती है. इसका पति गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है. महिला के तीन बच्चे हैं. बताया जाता है कि मंगलवार रात को गांव का ही रहने वाला एक युवक विवाहिता के कमरे में घुस आया. ससुरालियों ने विवाहिता के कमरे से कुछ आहट सुनी तो वो वहां पहुंच गए. यहां आपत्तिजनक हालत में मिले युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन परिजनों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पहले दोनों की घर में बांधकर जमकर पिटाई की गई और फिर बाद में युवक को कपड़े उतारकर घर के बाहर पेड़ से बांध दिया. काफी देर तक उसकी पिटाई की गई. सुबह सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को बंधन मुक्त कराया. पुलिस आरोपी युवक को थाने ले गई.