Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News : Lunar eclipse on 8th November, Sutak kaal
आगरालीक्स…. कल चंद्रग्रहण है। मंदिरों के पट रहेंगे बंद।
08 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को पूरे विश्व में व भारत के अधिकांश क्षेत्रों में प्रातः 05:53 से इसके सूतक प्रारंभ हो जाएंगे अलीगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में इस खग्रास चंद्र ग्रहण के सूतक प्रातः 8:29 से प्रारंभ हो जाएंगे सूतको में बालक वृद्ध रोगी आसक्त जनों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को भोजन शयनादि नहीं करना चाहिए
विशेष रूप से जिन माताओं बहनों के उदर (पेट) में नवजात शिशु पल रहे हैं उन माताओं बहनों को सिलाई कढ़ाई बुनाई एवं कैची छुरी चाकू आदि से काटने पीटने से बचना होगा उन्हें इस समय में विशेष रूप से अपने पतिदेव से किसी भी प्रकार का स्पर्श करने से बचना होगा इस समय में वह माताएं बहने मंत्र जाप पूजा-पाठ रामायण सुंदरकांड भागवत गीता इत्यादि पढ़ने में अपना ध्यान लगाएं जिससे पेट में पल रहे शिशु पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या दिक्कत या परेशानी ना आए ग्रहण के पश्चात पानी में गंगाजल डालकर स्नान करना, दान इत्यादि करना अत्यंत आवश्यक है अपने घर व भगवान जी को गंगा जल से स्नान कराएं अपने घर व मंदिरो को गंगाजल छिडकें व उन्हें पूरी तरह से साफ करके ही पूजा-पाठ आरती करें जिन माताओं बहनों पेट में गर्भस्थ शिशु पल रहे हैं उन्हें इस ग्रहण से बचाव हेतु सूतक काल से पहले ही गेरू हाथ और पैरों के नाखूनों पर लगाना चाहिए साडी के पल्लू पर गेरू लगाले थोडा गेरू पेट पर अवश्य लगा ले और थोड़ा सा गेरू पानी के साथ में मुंह निकलने खा लेनेसे ग्रहण का दुष्प्रभाव बच्चों पर नही पडेगा , जिन लोगों के घर में बच्चे बाल वृद्ध आस्क्तजन है उन्हें खाने में तुलसी दल या दूर्बा घास का प्रयोग करना उचित रहेगा ग्रहण काल के समय मांस शराब (मदिरा) जुए सट्टे गलत कार्यों से बचना चाहिए
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पं.हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरू रत्न भंडार वाले पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी