Agra News: University warns 24 colleges including 10 examination centers
Agra News: Made aware about cybercrime in Gayatri Public School…#agranews
आगरालीक्स…गायत्री पब्ल्कि स्कूल में बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स को साइबर क्राइम को लेकर किया जागरूक.
शास्त्रीपुरम स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल के आडिटोरियम में साइबर सिक्योरिटी सेमिनार का आयोजन किया गया. इसा उद्देश्य अभिभावकों को साइबर अपराधों के प्रति अवगत व जागरूक कराना था ताकि वे अपने बच्चों का सही रूप से मार्गदर्शन कर सकें. मुख्य वक्ता नेशनल साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टंडन रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. रक्षित टंडन के अलावा प्रिंसिपल मोनिका सिंह, उप प्रधानाचार्या रिंकू जैन, सेकण्ड्री इंचार्ज गुंजन शर्मा एवं प्राइमरी इंचार्ज वर्षा गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया. कार्यकम देा सत्रों में रहा. पहले सत्र में कक्षा 6 से 8 तथा दूसरे सत्र में कक्षा 4 से 5 के स्टूडेंट्स व उनके अभिभावकों ने भाग लिया.
डॉ. रक्षित टंडन ने समाज में हो रहे विभिन्न उदाहरणों के जरिए साइबर अपराधों जैसे कि आनलाइन फ्रॉड, साइबर बुलिंग, साइबर स्टॉकिंग, आईडेंटिटी थेप्ट, आनलाइन सेक्सुअल एब्यूज, चाइल्ड पोनोग्राफी के बारे में बताया. लाइव डेमोन्सट्रेशन के जरिए साइबर अटैक व हैकिंग के बारे में समझाया गया. उन्होंने छोटी उम्र के बच्चों में साइबर एडिक्शन के मानसिक व शारीरिक दुष्प्रभावों के बारे में भी बात की. अभिभावकों को उनके मोबाइल फोन्स को साइबर हैकिंग से बचाने के लिए सिक्योरिटी टूल्स जेसे कि डबल सिक्योरिटी आप्शंस, गूगल फैमिली लिंक आदि का प्रयोग करने के लिए उत्साहित किया. इसके साथ ही बच्चों के अपनी उम्र के अनुसार साइबर एक्सपोजर पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि यदि किसी स्थिति में कोई फ्रॉड हो तो हेल्पलाइन नंबर 1915 एवं 19़30 पर सहायता प्राप्त की जा सकती हे.
स्कूल की प्रधानाचार्य मोनिका सिंह ने स्कूल—पैरेंट पार्टनरशिप पर बल देते हुए स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास के विषय पर चर्चा की. उन्होंने अभिभावकों को भविष्य में स्टूडेंट्स के विकास के लिए विभिन्न विषयों पर गोष्ठियों के आयोजन का आश्वासन दिया. संचालन कक्षा 12 के स्टूडेंट्स श्रेया पाठक और प्रतीक शर्मा ने किया. धन्यवाद सेकेण्ड्री अध्यापिका सोनिया बघेल ने दिया.