Agra News: Made women aware for their good health…#agranews
आगरालीक्स…महिलाओं में खून की कमी आम समस्या हो रही है, इसकी वजह खान—पान पर सही ध्यान न देना है. डॉ. प्रीति पाठक ने महिला दिवस पर महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य के लिए दी ये राय
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को राम कल्याण पाठक अस्पताल द्वारा महिलाओं के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हॉस्पिटल की प्रबंधक और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति पाठक ने दी. डॉ. प्रीति पाठक ने बताया कि महिलाओं में खून की कमी होना एक आम समस्या हो गई है क्योंकि आज के समय में महिलाएं कदम से कदम मिलाकर बढ़ रही हैं और व्यावसायिक कार्य भी कर रही हैं, जिसके कारण वो अपने खान—पान पर सही से ध्यान नहीं दे पा रही हैं. डॉ. पाठक ने बताया महिलाओं को समय समय पर डॉक्टरों से अपने स्वास्थ्य के प्रति परामर्श भी लेना चाहिए.

डॉ. प्रीति पाठक ने बताया कि महिलाओं को अपनी दिनचर्या में कुछ न कुछ पौष्टिक खाना पीना चाहिए जिससे उनका स्टेमिना बना रहे. गर्भवती महिलाओं को तो खासतौर से ध्यान रखना चाहिए जिससे उनके गर्भ में पल रहे शिशु को सही से पोषण मिल सके. डॉ. प्रीति पाठक ने अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को खान पान सामग्री का वितरण भी किया.