Agra News: Madhu Aggarwal’s eye donation will brighten two lives…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की मधु अग्रवाल के निधन पर परिजनों ने किया नेत्रदान. दो जिंदगियां होंगी रोशन…
शास्त्रीपुरम की रहने वाली मधु अग्रवाल (61) का आज गुरुवार शाम को निधन हो गया था. निधन पर उनके भतीजे श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के कार्यकारणी सदस्य रीतेश गोयल ने महासचिव राजीव अग्रवाल को नेत्रदान के लिये सम्पर्क किया.
सूचना पर एसएन की नेत्र आई बैक इंचार्ज डा.शेफाली मजूमदार के निर्देशन में डाक्टरों की टीम व ग्रीफ काउंसिलर दीपक शर्मा के सहयोग से नेत्रदान प्रक्रिया पूरी हुई. उनके नेत्रदान किए जाने से दो अंधकारमय जिन्दगियों के जीवन में उजाला होगा. कमेटी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विशनू जैन , मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल आदि ने औरों से भी नेत्रदान अभियान से जुड़ने की अपील की है.