Agra News: St. Mary’s Church of Agra completes 100 years of its establishment. Nine-day annual festival begins…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सेंट मेरी चर्च के सौ वर्ष स्थापना के पूरे. नौ दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू.
सेंट मेरी चर्च, प्रतापपुरा का वार्षिकोत्सव आज सांय नौ दिवसीय प्रार्थना-नोवेना के साथ पारंपरिक हर्ष और उल्लास के साथ प्रारम्भ हो गया। इस अवसर पर विशिष्ट पुरोहित फादर अलविन पिंटो, फादर जोसफ डाबरे ने मुख्य पूजा सम्पन कराई। विशाल संख्या में नगर के विभिन्न गिरजाघरों व संरंथाओं से विश्वासियों ने भाग लेकर कल्याणकारी चमत्कार करने वाली माता मरियम से प्रार्थना की।
फादर जोसफ डाबरे ने बताया, कि इस वर्ष सेंट मेरीज चर्च स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण कर रहा है। क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष श्री डेनिस सिल्वेरा ने बताया कि प्रतिदिन सांय प्रार्थना साढे पाँच बजे आरम्भ होगी। प्रार्थना के बाद सभी के लिए लंगर की व्यवस्था है।