आगरालीक्स…आगरा में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 24 से. आमंत्रण यात्रा और मेंहदी उत्सव के साथ होगा शुभारंभ. शोभायात्रा के लिए 18 गोत्रों के नाम से सजेंगे 18 द्वार
अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों के नाम से 18 स्वागत द्वार बल्केश्वर महादेव मंदिर से वॉटर वर्क्स तक सजेंगे। जहां से 26 सितम्बर को अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के तहत ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों से धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी। 24 सितम्बर को आमंत्रण यात्रा व मेहंदी उत्सव के साथ महोत्सव का शुभारम्भ हो जाएगा। 26 सितम्बर को प्रातः बल्केश्वर स्थित महादेव मंदिर के सामने पार्वती घाट स्थित सकारात्मक भवन में हवन का आयोजन किया जाएगा। 27 सितम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह के साथ महोत्सव का समापन होगा। जिसमें मेधावी विद्यार्थियों, अग्र माता-पिता, अग्रवंश शिरोमणी, संरक्षक एवं अतिथियों का सम्मान किया जाएगा।
इस सम्बंध में वॉटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थापक ताराचंद मित्तल मार्गदर्शक वीके अग्रवाल, संतोष कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा आकर्षक झांकियों संग निकलेगी। जिसके स्वागत में 18 द्वार सजाए जा रहे हैं। महामंत्री चंद्रेश गर्ग व समन्वयक अमित ग्वाला ने बताया कि मेहंदी उत्सव महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी का स्वरूप बने शिवशंकर व शकुन्तला अग्रवाल के निवास पर आयोजित होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए महिला इकी की मुख्य संरक्षक मधुबाला अग्रवाल ने बताया कि 27 अक्टूबर को वॉटर वर्क्स स्थित अग्रवान में दोपहर 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम व शाम 6 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 5 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। संचालन रमन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष प्रकाश चंद अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, रमन अग्रवाल, अनिल गोयल, मुकेशचंद अग्रवाल, रवि, महिला इकाई की मुख्य संरक्षक, मधुबाला अग्रवाल, अध्यक्ष रजनी, आशा, बेबी, रितु गोयल, निशा सिंघल, पंकज, समीर नाथ, सतीश चंद, अनिल, ऋषि, आशीष, अंकुर, शिखा, नेहा, गिर्राज किशोर, मनीष, शेखर आदि उपस्थित थीं।