Wednesday , 16 April 2025
Home एजुकेशन Agra News: Mahi International School of Agra celebrated its 12th foundation day with great pomp…#agranews
एजुकेशन

Agra News: Mahi International School of Agra celebrated its 12th foundation day with great pomp…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के माही इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया 12वां स्थापना दिवस. बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

माही इंटरनेशनल स्कूल, आगरा में मंगलवार को 12वाँ स्थापना दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। यह दिन स्कूल की स्थापना के साथ-साथ अब तक की उपलब्धियों और विकास को स्मरण करने का विशेष अवसर रहा। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित अतिथियों एवं विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के स्वागत के साथ हुई। इसके बाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माही परिवार की शकुंतला अग्रवाल (अध्यक्ष संजय अग्रवाल जी की माता जी) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उनके साथ मंजरी अग्रवाल, ट्विंकल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल एवं जितेन्द्र अग्रवाल ने भी दीप प्रज्वलन में भाग लिया।

इसके बाद छात्राओं द्वारा मनमोहक देवी वंदना प्रस्तुत की गई। कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत भक्ति नृत्य, समूह गीत, और आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिससे सभागार तालियों से गूंज उठा। इसके बाद विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें सत्र 2024-25 की उपलब्धियों एवं नवाचारों की जानकारी दी गई। एक विशेष वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से वर्ष 2014 से 2024 तक की गतिविधियाँ, खेल, कार्यक्रम और आयोजनों की झलकियाँ दिखाईं गईं, जिसने सभी को भावुक कर दिया। इस अवसर पर सत्र 2024-25 में शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या इंदु बिष्ट ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव दिया। कार्यक्रम में स्कूल के संस्थापक सदस्य सीए संजय अग्रवाल एवं श्रीमती मंजरी अग्रवाल को विशेष रूप से स्मरण किया गया, जिन्होंने अपने समर्पण, संकल्प और दृढ़ निश्चय से माही इंटरनेशनल स्कूल के सपने को साकार किया। माही परिवार इस अवसर पर विद्यालय के सौंदर्य, सुविधाओं और शिक्षा के प्रति अपने समर्पण का उत्सव मना रहा है। यह दिन विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच के अटूट संबंध को और प्रगाढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।

Related Articles

एजुकेशन

Agra News: Agra’s Rajkumar Solanki became the state vice president of United Teachers Association (UTA)…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के राजकुमार सोलंकी बने यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश उपाध्यक्ष....

एजुकेशन

Agra News: UPSC NDA and NA exam preparations meting held in Agra for April 13 exam…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के 31 केंद्रों पर होगी सीडीएस और एनडीए व एनए की...

एजुकेशन

Agra News: The last date for filling the form for the university’s semester examination has been extended…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में विवि के सेमेस्टर परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम...

एजुकेशन

Agra News: Airgo Academy students have secured placements in various airlines, hotels and airports… Admissions open for 2025-26 batch!…#agranwes

आगरालीक्स…आगरा के युवाओं के लिए एविएशन इंडस्ट्री में कॅरियर बनाने का मौका....

error: Content is protected !!