Agra News: Major Bina Tiwari of 60 Para Field Hospital Agra told in the video the emotional situation of Turkey and the success story of Operation Dost…#agranews
आगरालीक्स…तुर्की में भारतीय महिला आफिसर को चूमते हुए फोटो वायरल हुई, वह आगरा की मेजर बीना तिवारी हैं. वीडियो में मेजर बीना तिवारी ने बताए तुर्की के भावुक करने वाले हालात और ‘आपरेशन दोस्त’ की सफलता
6 फरवरी को तुर्की में आए भूकंप के बाद भारत सरकार की ओर से तुर्की की मदद के लिए ‘आपरेशन दोस्त’ की शुरुआत की गई थी. इंडियन आर्मी की ये टीम सोमवार को ‘आपरेशन दोस्त’ को पूरा करके वापस लौट आई है. भारतीय वायुसेना के सी—17 ग्लोबमास्टर ने सोमवार सवेरे करीब 10 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड किया. इंडियन आर्मी ने तुर्की में किए गए ‘आपरेशन दोस्त’ की कई सारी यादें लेकर और देकर आई है. भारत द्वारा शुरू किस गए आपरेशन दोस्त अभियान के बीच एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें तुर्की की एक महिला भारतीय आर्मी महिला अधिकारी को चूम रही थी. ये महिला आर्मी अफसर 60 पैरा फील्ड हॉस्पीटल आगरा में तैनात हैं.

भारत लौटने के बाद मेजर बीना तिवारी ने कई बातें वीडियो के माध्यम से बताई हैं जो कि काफी भावुक करने वाली हैं. मेजर बीना तिवारी ने बताया कि हमें 10 से 12 घंटे पहले सूचना दी गई थी कि तुर्की के लिए जाना है. इस पर आगरा में 60 पैरा फील्ड हॉस्प्टिली से इंडियन आर्मी की 99 सदस्यीय मेडिकल टीम 7 फरवरी की सुबह वायुसेना के स्पेशल विमान से तुर्की के लिए रवाना हुई. इस वायुसेना के स्पेशल विमान में वेंटिलेटर, एक्सरे मशीन, आक्सीजन जेनरेटर प्लांट, कार्डिक मॉनिटर और 30 असेंबल बेड भेजे गए.

मेजर बीना तिवारी ने बताया कि तुर्की में पहुंचकर हमारे लिए अस्पताल का सैटअप तैयार करने की चुनौती थी. सीनियर्स आफिसर के साथ हमें एक लोकेशन मिली जो कि एक अस्पताल के पास एक स्कूल की थी. स्कूल की बिल्डिंग मजबूत थी जो कि हमें काफी सेफ लगी. हमारे लिए सबसे अच्छी बात ये थी कि वहां के जो लोकल वालंटियर्स थे वो काफी हेल्पपुल थे जिसके कारण हमने 1 से 2 घंटे के अंदर ही स्कूल को अस्पताल का रूप दे दिया और मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया. इसके बाद हमनें वहां अपने काम को अंजाम देना शुरू दिया. 10 से 12 दिन में हमने वहां करीब 3600 लोगों का इलाज किया. इसके लिए उन्होंने तुर्की सरकार को भी धन्यवाद दिया.

इंडिन आर्मी ने तुर्की में ‘आपरेशन दोस्त’ को कितनी अच्छी तरह से अंजाम दिया इसकी एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें एक तुर्की महिला भारतीय महिला अधिकारी मेजर बीना तिवारी को मदद के लिए चूम रही थी.