Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Women’s T20 World Cup: India’s match with Ireland today, battle continues for top-2 in both the groups
आगरालीक्स…महिला टी-20 विश्वकप में भारत की आयरलैंड से भिड़ंत, जीते तो सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से भिड़ंत। ग्रुप ए में दूसरे स्थान के लिए जंग जारी।

जीत के साथ रन रेट सुधारना होगा
भारत की आज अपने ग्रुप में आयरलैंड के साथ भिड़ंत होगी। भारत चार अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत को जीत के साथ नेट रन रेट को भी बेहतर करना होगा। भारत इस जीत के साथ छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
पाकिस्तान रोमांचक मैच में तीन रन से हारा
पाकिस्तान कल एक रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज से तीन रन से हार गया है, उसके अभी दो अंक है। पाकिस्तान का आज इंग्लैंड से मुकाबला है।
पाकिस्तान को भी चाहिए बड़ी जीत
पाकिस्तान को सेमीफाइनल मे पहुंचना है तो उसे बडे अंतर मैच जीतना होगा और उसे भारत की हार की कामना करनी होगी,जिससे आयरलैंड को छोड़कर भारत, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के चार-चार अंक रह जाएंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए फिर नेट रन के आधार पर ही फैसला होगा।
आस्ट्रेलिया शीर्ष पर, मेजबान दक्षिण अफ्रीका को बड़ी जीत की दरकार
वहीं ग्रुप ए में आस्ट्रेलिया की टीम शीर्ष पर है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम कल रात श्रीलंका को बड़े अंतर से हराने के बाद टॉप-2 में जगह बना ली है। इस ग्रुप में भी दूसरे नंबर के लिए जंग जारी है। अब मेजबान दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में प्रवेश पाना है तो बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराकर न्यूजीलैंड से ज्यादा रन रेट करना होगा।