आगरालीक्स…आगरा में बास्केटबॉल प्रीमियर लीग में मामा फ्रैंकी ने गायत्री सुपरकिंग्स को रोमांचक मुकाबले में हराया.
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आगरा बास्केटबॉल प्रीमियर लीग खेली जा रही है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक एवं बालिका वर्ग में रोमांचक मुकाबले खेले गए। भीषण गर्मी में खिलाड़ियों ने अपनी टीम की जीत के लिए जमकर पसीना बहाया। वहीं टीम मालिकों की मौजूदगी ने खिलाड़ियों के उत्साह को दोगुना कर दिया। बालिका वर्ग का पहला मैच ऐकता बाल बस्टर्स और चैंप्स के बीच खेला गया। एकता बाल बस्टर्स 30—27 से विजयी रही। बाल बस्टर्स की खनक कपूर वुमैन ऑफ द मैच रही।
बालक वर्ग के पहले मैच में मामा फ्रैंकी ने ने गायत्री सुपर किंग्स को 70 57 से पराजित किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अर्जुन को दिया गया। अगला मैच वॉरियर्स और तपन चैलेंजर के बीच खेला गया। जिसमें ताज वॉरियर ने तपन चैलेंजर को रोमांचक मुकाबले में 50- 42 से पराजित किया। इस मैच का मैन ओफ द मैच नमन सिंह को दिया गया। चौथा मैच अशोका प्लमेकर्स और डाबर चैप्स के बीच खेला गया। जिसमें अशोका प्लेमेकर्स ने डाबर चैंप्स रोमांचक मुकाबले में 31-26 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से वैशाली ने 20 अंक हासिल किया। वुमन ओफ द मैच वैशाली को दिया गया।
मुख्य अतिथि के रुप में एसीएम अभय कुमार, पीसीएस मुरारी प्रसाद अग्रवाल, राजेश खुराना, तपन अग्रवाल, डॉ प्राची राज, नीना, डॉ. सुशील गुप्ता, राधा तोमर आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत डॉ. हरि सिंह व वीरेंद्र वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सुधीर नारायण और संचालन संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने किया।