DBRAU, Agra : Enrolment Number Mandatory for Exam form filling#Agra
Agra News: One lane of ISBT flyover will be closed for 10 days…#agranews
आगरालीक्स…आईएसबीटी फ्लाईओवर की एक लेन 10 दिन के लिए होगी बंद. एक्सपेंशन टूटने से बढ़ रही दरारें. मरम्मत होगी…
आगरा में हाइवे पर सफर करने वाले लोगों को कुछ दिन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आईएसबीटी फ्लाईओवर की एक लेन का एक्सपेंशन कई दिनों से टूटा पड़ा है. ऐसे में जब यहां से वाहन निकलते हैं तो आवाज आती है. इसको ठीक कराने के लिए मरम्मत का काम चलेगा जिसके लिए गुरुद्वार से आईएसबीटी फ्लाईओवर होकर खंदारी की तरफ जाने वाली लेन को 10 दिन के लिए बंद किया जाएगा.
12.50 मीटर के ज्वाइंट की दरारें बढ़ीं
फ्लाईओवर से जोड़ने वाला एक्सपेंशन टूट गया है. इसके कारण करीब 12.50 मीटर के ज्वाइंट की दरारें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसकी मरम्मत न होने पर दरार और बढ़ सकती हे. मरम्मत के लिए फ्लाईओवर की गुरुद्वारा से खंदारी की ओर जाने वाली लेन को 10 दिन के लिए बंद किया जाएगा. इसके लिए एनएचएआई की टीम डीसीपी यातायात से मुलाकात करेगी. मरम्मत के दौरान फ्लाईओवर की एक लेन बंद होने से वाहनों को सर्विस रोड से निकाला जाएगा.