Good News: Historic moment, successful landing of the first aircraft
Agra news: many programs are organized in temples on the third Bada Mangal of Jyeshtha month, Hanumanji remains in a happy mood
आगरालीक्स.. आगरा में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल को मंदिरों में कई कार्यक्रम। यह काफी विशेष है। इसलिए इसे बड़ा मंगल कहा गया है। जानें क्या करें..
ज्येष्ठ माह के मंगलवार कहे जाते हैं बड़े मंगल
ज्येष्ठ माह में कई व्रत-त्योहार है, इनमें से एक बड़ा मंगल भी है। बड़ा मंगल ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवारों को कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान हनुमान प्रसन्न मुद्रा में रहते हैं। वे भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं।
इस दिन क्या करें
-लड्डुओं का भोग अर्पित करें एवं दीपक जलाएं।
-घर अथवा मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करें
-भगवान हनुमान के मंदिर जाना चाहिए। यहां उन्हें चमेली का तेल, सिंदूर चढ़ाएं चाहिए, ऐसा करना शुभ माना गया है।
शुभ है बड़ा मंगल
बड़ा मंगल का संबंध त्रेतायुग और द्वापरयुग से माना जाता है, इसको लेकर दो पौराणिक मान्यताएं हैं।
पहली मान्यताः भगवान राम और हनुमान की प्रथम भेंट
पहली मान्यता का त्रेता युग से जुड़ी है। इसके अनुसार भगवान राम और हनुमान की प्रथम भेंट ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हुई थी। इसलिए इस माह के मंगलवारों को बड़ा मंगल गया है।
दूसरी मान्यताः हनुमान ने भीम का अहंकार तोड़ने को रखा था वृद्ध का रुप
दूसरी मान्यता का संबंध द्वापरयुग के महाभारत काल से है। मान्यता है कि जब महाबली भीम को अपने बल पर अहंकार हुआ तो इसे तोड़ने के लिए भगवान हनुमान ने वृद्ध का रूप धारण किया था। हनुमान के वृद्ध रूप लेने के कारण इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है।