The first session of the 18th Lok Sabha will begin on June 18, with the swearing in of the newly elected MPs
नईदिल्लीलीक्स..18वीं लोकसभा का पहला सत्र 18 जून से। शुरुआत नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ से। लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव व राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा
लोकसभाध्यक्ष का चुनाव 20 को और 21 जून को राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करेंगी
लोकसभा में शुरुआती दो दिन चुने गए 543 सांसदों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाएंगे, जबकि 20 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। अगले दिन 21 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी। हालांकि अभी पूरे कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
दस साल बाद नेता प्रतिपक्ष का पद मिलेगा
करीब दस साल के इंतजार के बाद इस बार संसद में विपक्ष का प्रतिनिधित्व बढ़ा नजर आएगा। मोदी के तीसरे कार्यकाल में पहली बार विपक्ष को नेता प्रतिपक्ष का पद मिलेगा।
स्पीकर पद भाजपा अपने पास रखना चाहेगी
स्पीकर पद इस बार भी भाजपा अपने पास ही रखेगी। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा पूर्व स्पीकर ओम बिरला पर दोबारा भरोसा जताएगी या कोई नया चेहरा पेश करेगी।
सुमित्रा महाजन और ओम बिरला रह चुके हैं स्पीकर
गौरतलब है कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सुमित्रा महाजन तो दूसरे कार्यकाल में ओम बिरला को मौका मिला था। महाजन 2019 का चुनाव नहीं लड़ी थीं, जबकि बिरला राजस्थान की कोटा सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं।