आगरालीक्स…आईएसबीटी से रामबाग तक कई जगह हाइवे पर रोडवेज बसों का रहता है अवैध ठहराव. सड़क सुरक्षा को लेकर हुई अधिकारियों की बैठक. ब्लैक स्पॉट सहित इन मुद्दों पर लिए गए निर्णय
अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में परिवहन विभाग लोक निर्माण विभाग चिकित्सा विभाग यातायात पुलिस विभाग द्वारा प्रतिभा किया गया, जिसमें उनके द्वारा दुर्घटनाओं में कमी ले जाने एवं उसके कार्यों पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही निर्देश दिए गए कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करते हुए प्रवर्तन कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए.
बैठक में उपस्थित राम शुक्ला उप निरीक्षक सड़क सुरक्षा द्वारा अवगत कराया गया कि रामबाग, वाटरवक्र्स, आईएसबीटी के पास बस एवं रोडवेज की बसें अवैध तरीके से सड़क के किनारे खड़ी हो जाती हैं, जिससे सवारियां बैठने के चक्कर में डिवाइडर को चलकर रोड क्रॉस करते हैं. इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. बैठक में उपस्थित सदस्य द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में हेलमेट सीट बेल्ट इत्यादि का अनुपालन नहीं कराया जा रहा है जिससे सड़क दुर्घटना में कमी नहीं हो पा रही है.
जहां-जहां पर यात्री द्वारा डिवाइडर चढ़कर क्रॉस किया जाता है वहां पर डिवाइडर की ऊंचाइयां और अधिक की जाएं जिससे होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। शिक्षा विभाग के किसी प्रतिनिधि के लगातार बैठकों में अनुपस्थित होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई. अनफिट एम्बुलेंस को 15 दिन में अपने पेपर ठीक करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. दिगनेर नहर रोड पर गड्डों और जाम की स्थिति को ठीक करने के लिए दिशा निर्देश दिए. NHAI से अपेक्षा की गई की राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन के खराब हो जाने पर क्रेन आदि की व्यवस्था को दुरुस्त करें. गुड सेमेरिटन को बढ़ावा व प्रोत्साहित करने पर बात हुई. हिट एंड रन मामलों में तेजी से मुआवजा दिलाए जाने की बात की गई.