Agra News: Mega camp organized in Agra Nagar Nigam, Crowd of people reached to get all kinds of certificates, take advantage of schemes and problems…#agranews
आगरालीक्स…आगरा नगर निगम में लगा सबसे बड़ा कैम्प. सभी तरह के प्रमाण पत्र बनवाने, योजनाओं का लाभ लेने और समस्याओं को लेकर पहुंची लोगोें की भीड़
आज केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो.एस.पी.सिंह बघेल की अध्यक्षता में,उत्तर प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्र एवं वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किए जाने एवं योजनाओं का एक ही जगह पर जनता को लाभ दिलाए जाने हेतु नगर निगम परिसर में बृहद कैंप का आयोजन संपन्न हुआ। कैंप का शुभारंभ मामंत्री द्वारा एक दिव्यांग व्यक्ति के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात नगर निगम परिसर में पात्र एवं वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किए जाने हेतु लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया, तथा काउंटर्स पर उपस्थित लोगों से उनकी समस्याओं को सुना। कार्यक्रम में मा. मंत्री जी ने गर्भवती माताओं की गोद भराई व अन्नप्राशन कराया तथा बटन दबाकर 600 सीएससी का शुभारंभ किया।
मेगा कैंप में विभिन्न विभागों के 31 से ज्यादा काउंटर्स व योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए तथा जानकारी देने हेतु हेल्प काउंटर्स भी स्थापित किए गए। केन्द्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में पहली बार इतने बड़े स्तर पर राज्य एवं केन्द्र सरकार की 200 योजनाओं में पात्र व वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किए जाने का अनूठा प्रयास किया गया है, उन्होंने कहा कि सर्वाधिक लोग आयुष्मान काउंटर्स पर है लेकिन लोगों को इसकी पात्रता की जानकारी नहीं है,जिन व्यक्तियों के डॉक्यूमेंट में कमी है वह सर्व प्रथम कैंप में उन्हें ठीक कराएं, आगे उन्होंने बताया कि एसईसीसी-2011 की सूची में जिनका नाम है वही पात्र हैं, अंत्योदय कार्ड धारक, उज्ज्वला योजना के लाभार्थी, मनरेगा मजदूर तथा श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
मंत्री ने राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड मोदी सरकार द्वारा दिया गया हर गरीब को 05 लाख के इलाज का गारंटी कार्ड है, भारत में कहीं भी आप इलाज करा सकते हैं, उन्होंने इस योजना को सर्वाधिक लाभकारी योजना बताया। उन्होंने पीएम जीवन बीमा सुरक्षा योजना में मात्र 20 रुपया में 18 से 70 वर्ष के लोग 02लाख का बीमा सरकार के यहां करा सकते हैं जिससे किसी भी दैवीय आपदा में मृत्यु होने पर लाभ मिलता है उन्होंने 399 रुपए के डाक विभाग द्वारा 10 लाख के बीमा तथा श्रम विभाग में मजदूर के पंजीकरण कराने से मिलने वाले 16 योजनाओं के लाभ को रेखांकित किया तथा अधिक से अधिक श्रम विभाग में पंजीकरण कराने को प्रेरित किया एवं अन्य योजनाओं पी एम विश्वकर्मा योजना, सामूहिक विवाह योजना इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी दी, उन्होंने पात्र,गरीब वंचितों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को सबसे बड़ी समाज व मानवता की सेवा बताया।
कार्यक्रम के अंत में कैंप में आज लाभ प्राप्त करने वाले समाजकल्याण विभाग, दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, महिला कल्याण, डूडा, डीआरडीए, कृषि ग्रामीण आजीविका, स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, ट्राई साइकिल, बेबी किट, आवास की चाभी, कृषि उपकरण, तथा चैक वितरण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, महापौर हेमलता दिवाकर, एमएलसी विजय शिवहरे, आकाश अग्रवाल, उ.प्र.अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी, पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, पार्षदगण मौजूद रहे।