Agra News: Action on medical store for selling used injections
Agra News: Women will be able to travel free of cost in city buses on Raksha Bandhan in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 31 तारीख को पूरे दिन करें सिटी बस में निशुल्क सफर. यूपी सरकार की ओर से जारी हुए आदेश…
यूपी सरकार की ओर से रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को निशुल्क सफर का तोहफा दिया गया है. 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक सिटी बसों में महिलाएं निशुल्क सफर कर सकेंगी. इसके लिए उनसे किसी भी प्रकार का कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार रक्षाबंधन पर महिलाओं को एसपीवी द्वारा संचालित बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. शासन की ओर से प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा एवं मथुरा वृंदावन में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही सिटी बसों में रक्षाबंधन पर्व पर 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है.