Agra News: Today only doctors on MG Road. Placards in hands and anger on face. Five demands for which human chain was formed today…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एमजी रोड पर आज डॉक्टर ही डॉक्टर. हाथों में तख्तियां और चेहरे पर गुस्सा. पांच मांगें जिनके लिए आज बनाई मानव श्रंखला
आगरा में आज एमजी रोड पर डॉक्टर ही डॉक्टर नजर आए. हाथों में तख्तियां और चेहरे पर गुस्सा. ये गुस्सा सिर्फ डॉक्टरों को ही नहीं था बल्कि यहां से गुजर रहे हर किसी के चेहरे पर था. हो भी क्यों न हो, कोलकाता में मेडिकल स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म और हत्या की जो वारदात हुई है वह इतनी भयानक है कि हर कोई सहम जाए. आगरा में आज रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन, डेंटल एसोसिएशन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन, सभी धर्म गुरु एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग थे. एमजी रोड पर सुबह 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक एमजी रोड पर एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी से एक मानव श्रंखला बनाई.
आगरा के प्रतिष्ठित चिकित्सकों के हाथों में बैनर ,पत्रिकाएं एवं पैंफलेट थे जो चीख चीख कर कह रहे थे कि 9 अगस्त को कोलकाता में जो वीभत्स कांड के तहत एक चिकित्सका की नृशंस हत्या हुई. उन दरिदों को तुरंत फांसी की सजा दी जाए.
इन पांच मांगों के लिए किया आंदोलन
- बंगाल सरकार को तुरंत निष्काशित किया जाए एवं राष्ट्रपति शासन लागू हो।
- दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और अधिकतम सजा दिलाने के लिए उन पर त्वरित सुनवाई की जाए! पीड़ित परिवार को १० करोड़ का मुआवजा हो।
- डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को सभी प्रकार के अत्याचारों से बचाने के लिए एक केंद्रीय कानून बनाया जाए।
- सभी स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों को विशेष संरक्षित क्षेत्र घोषित करें।
- भारत में कहीं भी काम करने वाले मेडिकल छात्रों और सभी आधुनिक चिकित्सा डॉक्टरों की सुरक्षा से संबंधित सख्त नियमों को लागू करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद को सशक्त बनाना।
ये डॉक्टर्स रहे मौजूद
डा अनूप दीक्षित, डा योगेश सिंघल, डा ओपी यादव, डा राकेश त्यागी,डा प्रीति पाठक, डा मुनीश्वर, डा राकेश भाटिया, डा ए के भट्टाचार्य, डा अरुण जैन, डा सुरेन्द्र पाठक, डा राकेश त्यागी, डा जे एन टंडन, डा डीवी शर्मा, डा अरुण चतुर्वेदी, डा शरद गुप्ता, डा संजय चतुर्वेदी, डा मुकेश भारद्वाज, डा प्रदीप सिंह, डा आरएन शर्मा, डा अनुपम गुप्ता, डा संजना महेश, डा सलोनी बघेल, डा अंजली गुप्ता, डा संध्या जैन, डा ऋचा गुप्ता, डा मनीषा.