Agra News: Metro travel in Agra may start in February 2024…#agranews
आगरालीक्स….आगरा मेट्रो में सफर के लिए हो जाएं तैयार. शहर में ट्रांसपोर्टेशन का बेहतरीन माध्यम होगी मेट्रो. जानें कब से कर सकेंगे सफर. देखें फोटोज
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रॉयरिटी कॉरिडोर के छह स्टेशनों के बीच जल्द ही आगराइट्स सफर कर सकेंगे. छह स्टेशनों में तीन ऐलिवेटेड हैं तो तीन अंडरग्राउंड. ऐलिवेटेड स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है जबकि अंडरग्राउंड का काम भी बहुत तेजी से चल रहा है. ऐलिवेटेड रूट पर मेट्रो का सफल ट्रायल भी हो चुका है. ऐसे में आगराइट्स तैयार रहें शहर के एक बेहतरीन ट्रांसपोर्टेशन में सफर करने के लिए.
यूपीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार आगरा में मेट्रो का सफर फरवरी 2024 में शुरू होने की पूरी संभावना है. जिस गति से काम चल रहा है, उस हिसाब से मेट्रो अपने निश्चित समय पर आगराइट्स की सेवा में उपस्थित हो जाएगी.
इन छह स्टेशनों पर चलेगी मेट्रो
आगरा में मेट्रो का सफर पहले प्रॉयरिटी कॉरिडोर के छह स्टेशनों के बीच शुरू होगा. इनमें तीन ऐलिवेटेड हैं तो तीन अंडरग्राउंड.
ऐलिवेटेड तीन स्टेशन
ताज पूर्वी गेट स्टेशन
बसई स्टेशन
फतेहाबाद रोड स्टेशन
अंडरग्राउंड स्टेशन
ताजमहल स्टेशन
आगरा किला स्टेशन
जामा मस्जिद स्टेशन
गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे।