Agra News: The meeting of “District Level Udyog Bandhu Committee”
Agra News: Metro will run in Agra after six months. Will these five problems be overcome by running metro?….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में छह महीने बाद मेट्रो चलेगी. क्या मेट्रो चलने से दूर होंगी ये पांच समस्याएं..आप दीजिए अपनी राय
आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट बहुत तेजी से चल रहा है. प्रॉयरिटी कॉरिडोर के काम को अंतिम स्टेज पर लाया जा रहा है. मेट्रो ट्रेन का भी ट्रायल हो चुका है. सीएम योगी सहित मुख्य सचिव और शहर के अधिकारियों ने भी मेट्रो प्रोजेक्ट पर अपनी खुशी जाहिर की है और दावा किया है कि जनवरी 2024 तक आगरा में मेट्रो शुरू कर दी जाएगी. सबसे पहले प्रॉयरिटी कॉरिडोर के छह स्टेशनों के बीच मेट्रो को चलाया जाएगा. यह प्रॉयरिटी कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से बिजलीघर तक होगा. इनमें तीन एलिवेटेड स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड हैं तो वहीं तीन अंडरग्राउंड स्टेशन ताजमहल, आगरा फोर्ट और मनकामेश्वर मंदिर है. इसके अलावा आगरा कॉलेज, राजा की मंडी स्टेशन, आरबीएस और आईएसबीटी पर भी मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाई गई है.

बड़ी बात ये है कि आगरा में मेट्रो चलने से क्या लोगों की वो समस्याएं दूर होंगी जिनसे वह हर दिन दो चार होते हैं और क्या मेट्रो आगरा के लिए बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट साबित होगी.
ये पांच समस्याएं
जाम — आगरा में जाम की समस्या सबसे अधिक है. शहर के किसी भी रूट पर चले जाएं, जाम से आपको दो—चार होना ही पड़ेगा. सबसे अधिक दिक्कत आफिस जाने वाले लोगों को होती है.
पार्किंग — पार्किंग की समस्या से भी लोग परेशान रहते हैं. आगरा के मुख्य बाजारों या रास्तों पर जाने के लिए लोगों को पार्किंग की प्रॉब्लम होती है.
सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्ट — सबसे जरूरी प्वाइंट ये है कि क्या मेट्रो के जरिए आगराइट्स और खासकर महिलाओं को सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिल सकेगा, क्योंकि अक्सर आटो आदि में जाने के साथ उनके साथ घटनाएं होती रहती है.
समय की बचत
आगरा मेट्रो अधिकारियों को दावा है कि मेट्रो स्टेशन पर लोगों को हर 5 से 7 मिनट में मेट्रो उपलब्ध होगी. अगर कोई मेट्रो छूट जाती है तो पांच मिनट के अंदर दूसरी मेट्रो स्टेशन पर आ जाएगी.
पर्यटकों को सुविधा
बाहर से ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों के साथ अक्सर ठगी के मामले सामने आते हैं. स्टेशन के बाहर आटो चालकों द्वारा मनमाने पैसे वसूले जाते हैं. ऐसे में अगर पर्यटकों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी तो वे इस ठगी से बच सकते हैं.
