आगरालीक्स… आगरा में आपकी कॉलोनी में मच्छरों को मारने के लिए एंटी लार्वा और फागिंग हुई है क्या, सख्त निर्देश दिए गए हैं। ( Agra News : Microplan for Fogging & Anti Lava in Agra )
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग को माइक्रोप्लान के अनुसार ही कार्य करें साथ ही क्षेत्रवार लाइन लिस्टिंग करें जिससे कोई गांव या शहरी क्षेत्र छूटा हो तो उस भी कवर किया जा सके। एंटी लार्वा और फागिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पतली गलियों में बाइक से फागिंग का कार्य किया जाए जिससे कोई भी एरिया ना छूटे हाई रिस्क एरिया पर विशेष ध्यान देने के लिए दिशा निर्देश दिए गए ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ) और यूनीरीफ के द्वारा दिये गये मॉनिटरिंग फीडबैंक में स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग के विभिन्न इन्डीकेटर में पाई गई कमियों पर नाराजगी व्यक्त की, साथ ही मॉनिटरिंग के दौरान मिली कमियों में सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। माइकोप्लान के अनुसार गतिविधियों संचालित करने, प्रतिदिन जनपद व ब्लॉक स्तर पर समीक्षा करने एवं सम्बन्धित सूचनाएँ जनपद स्तरीय व्हाटसएप ग्रुप में शेयर करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रतिदिन खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ अभियान के फीडबैक में पाई गई कमियों को दूर करने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में नगर निगम की तरफ से प्रतिभाग करने वाले अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर के मुख्य मार्गों के साथ-साथ छोटी-छोटी गलियों में भी माइकोप्लान के अनुसार अपनी सभी गतिविधियों को संचालित करें। आईसीडीएस विभाग के अर्बन सीडीपीओ को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा सहयोग करने के लिए निर्देशित किया ।