Agra News: Miscreants looted public service center in broad daylight in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बदमाशों ने दिनदहाड़े जनसेवा केंद्र में की लूट. तमंचा तानकर एक लाख कैश लेकर भागे. जांच में जुटी पुलिस…
आगरा में सोमवार को दिनदहाड़े पल्सर सवार बदमाशों ने एक जनसेवा केंद्र में लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. बदमाश यहां से एक लाख रुपये लूटकर भाग गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये है पूरा मामला
मामला कस्बा फतेहाबाद का है. बाह बाईपास रोड पर जनसेवा केंद्र है. सोमवार को लगभग साढ़े चार बजे पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश यहां पहुंचे. बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसते ही तमंचे लहराने शुरू कर दिए. बदमाशों ने केंद्र मालिक गुड्डू सिंह यशपाल सिंह नवासी रसूलपुर फतेहाबद सेक काउंटर से पैसे देने के लिए कहा. न देने पर तमंचा खोपड़ी पर सटा दिया. इसके बाद एक लाख रुपये लूट कर आगरा बाईपास की तरफ भाग गए.
सूचना मिलते ही एसीपी सौरभ सिंह, इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. बदमाशों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी.