Agra News: Online exam for Agniveer recruitment in Agra on 17th, examination will be held at 7 centers…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अग्निवीर भर्ती के लिए आनलाइन परीक्षा 17 को. आगरा के 7 केंद्रों पर होगी परीक्षा.
आगरा में अग्निवीर भर्ती के लिए आनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल को होगी. आगरा के 7 केंद्रों पर यह परीक्षा होगी. निदेशक, अग्निवीर कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए 17 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होने वाली है। परीक्षा के पहले दो दिनों (17 व 18 अप्रैल 2023) के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन हो चुके है। उन्होंने सभी सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को अवगत कराया है कि जिन्होंने सेना की वेबसाइट पूर्व में जिस भी ट्रेड के लिए आवेदन किया है, जैसे की (अग्निवीर (सभी आर्म्स),जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन 10वीं पास, ट्रेड्समैन 8वीं पास, क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल) अपनी ईमेल पर चेक कर सकते हैं।

उन्होंने सभी सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को यह भी अवगत कराया है कि प्रवेश पत्र अलग अलग चरण में ऑनलाइन परीक्षा की अनुसूची के हिसाब से किया जाएगा। प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा उपलब्ध कराई गयी है। निदेशक, अग्निवीर कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में 79 परीक्षा केंद्र हैं, जहां ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय, आगरा को मूलतः 12 परीक्षा केंद्र में परीक्षा के आयोजन के लिए चिन्हित किया गया है, जो की 07 परीक्षा केंद्र आगरा में, 02 अलीगढ़ में, 02 झांसी में और 01 परीक्षा केंद्र मथुरा में है। उन्होंने बताया है कि सभी सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अपने ईमेल से निकाल सकते हैं, और अपने परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा का समय जांच कर लें, सभी इच्छुक उम्मीदवार अपने उपयुक्त दस्तावेजो के साथ परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड में दिये गए समय से पूर्व पहुँच जाएँ।
नोटः-अग्निवीर भर्ती 2023-24 के विषय में सिर्फ सेना के अधिकृत सूत्रों द्वारा जानकारी को ही वैध है, इसके अलावा किसी भी सूत्र द्वारा मिली किसी जानकारी पर विश्वास न करें तथा यदि किसी भी एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि पायी जाती है तो अपने नज़दीकी आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस में संपर्क कर, एडमिट कार्ड को सही करा सकते हैं।