Agra News : Miscreants throw chilli powder in Provisional store owner, Gold chain looted in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में व्यापारी तीन बदमाशों से भिड़ा, बदमाशों ने आंखों में मिर्च झोंक की, फायर किया लेकिन व्यापारी लड़ता रहा। बदमाश एक लाख रुपये की चेन लूट कर फरार हो गए।
आगरा के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर सात में कालीचरन वर्मा का घर पर ही प्रोविजनल स्टोर है। बुधवार सुबह छह बजे वे दुकान पर बैठे हुए थे, इसी दौरान एक बदमाश आया। उनसे सामान मांगने लगा, इसी दौरान उसका दूसरा साथी भी आ गया। उसने कालीचरन वर्मा की आंख में मिर्च झोंक की। उनके गले से सोने की चेन लूटने लगे, वे बदमाशों से भिड़ गए। चेन नहीं लूटने की।
तीसरे बदमाश ने चलाया फायर
जब दोनों बदमाश चेन नहीं लूट पाए तो उसका तीसरा साथी भी आ गया। उसने फायर किया लेकिन वह मिस हो गया। इसके बाद बदमाश उनके गले से सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। बदमाशों की पहचान की जा रही है।