आगरालीक्स ….आगरा से लापता हुआ चांदी कारोबारी मिला, पुलिस टीम कारोबारी को अपने साथ ले आई। कारोबारी के जाने की वजह अभी पता नहीं चला है।
आगरा के नेहरू नगर अपार्टमेंट निवासी 38 साल के रोहित अग्रवाल उर्फ मोनू की किनारी बाजार, जय शिव प्लाजा में दुकान है। रोहित अग्रवाल तीन दिसंबर की दोपहर में अपनी दकान से दोपहर तीन बजे निकले। अपना मोबाइल भी दुकान में छोड़ दिया। इसके बाद उनका पता नहीं चला।
टैक्सी चालक के नंबर से पत्नी को किया फोन
कारोबारी के लापता होने पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की, सीसीटीवी खंगाले। इसमें कारोबारी भगवान टाकीज तक दिखाई दिया, इसके बाद उसका पता नहीं चला। पुलिस और परिजन तलाश में जुटे हुए थे, रविवार को रोहित अग्रवाल ने टैक्सी चालक के नंबर से पत्नी के मोबाइल पर फोन किया, केवल हेलो बोला। इसके बाद दूसरे नंबर से पत्नी के नंबर पर फोन आया और कहा कि मैं जयपुर में हूं।
जाने का कारण अभी पता नहीं
पुलिस रोहित अग्रवाल को जयपुर से अपने साथ ले आई। पूछताछ में सामने आया है कि रोमित अग्रवाल आगरा से हरिद्वार पहुंचा, वहां से जयपुर अपनी बहन के पास पहुंच गया। वह क्यों गया इसका कारण अभी पता नहीं चला है। परिजन भी घबराए हुए हैं इसलिए उससे ज्यादा सवाल जवाब नहीं कर रहे हैं।