Agra News : Missing Compunder found dead #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में घर से गायब कंपाउंडर की मौत, घर पर शव छोड़कर चले गए युवक। हत्या की आशंका पर पुलिस जांच में जुटी। ( Agra News : Missing Compunder found dead #Agra )
आगरा के सदर के सोहल्ला में रहने वाले करन सिंह हॉस्पिटल में कंपाउंडर है, रविवार शाम से करन सिंह घर नहीं आए थे, परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। सोमवार सुबह एक ई रिक्शा में आए युवक करन के शव को उनके घर पर छोड़कर भाग गए। पुलिस पहुंच गई। परिजनों ने करन की हत्या करने के आरोप लगाए हैं।